नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अगले साल से हर महीने 2,100 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि आप की सरकार ने दिल्ली की हर महिला को एक हजार रुपये देने की योजना शुरू कर दी है और “चुनाव के बाद हम दिल्ली की हमारी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 2,100 रुपये उनके अकाउंट में देंगे।”
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इस मुद्दे पर गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, “मार्च के महीने में हम लोगों ने बजट पास किया था। सरकार ने फैसला लिया था कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। लेकिन, (तत्कालीन मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से इस योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पाया था। आज खुशी की बात है कि कैबिनेट में यह योजना पास हो गई है। आज अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है कि अगले साल चुनाव के बाद यह सम्मान राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ चुनाव के बाद महिलाओं को दिया जाएगा।”
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि एक हजार रुपये का वादा पूरा हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने जो एक हजार रुपये की स्कीम दी थी उसे बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया गया है। चुनाव के बाद हर महिला के खाते में 2,100 रुपये डाले जाएंगे।
भाजपा के आरोपों पर उन्होंने कहा है कि भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं समझता हूं कि जिसकी सरकार है वह चिंता करेगी। आज अरविंद केजरीवाल अपनी माताओं और बहनों को 2,100 रुपये की छोटी सी राशि दे रहे हैं तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। भाजपा फंड का बहाना छोड़े और सीधे कहे कि वह दिल्ली की माताओं और बहनों को पैसा नहीं देना चाहती है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे