स्लीमनाबाद, देशबन्धु. बुधवार की शाम सोनाटा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी प्रिया नामदेव भेड़ बिछुआ उत्तमपुर टिकरी सलैया प्यासी आदि गांव से सोनाटा फाइनेंस की वसूली करके वापस लौट रही थी कि स्लीमनाबाद बाईपास के पास भेड़ा रोड पर अज्ञात बाइक नकाबपोशों ने महिला के साथ मारपीट की और लूटा.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे के करीब महिला कर्मचारी जब वसूली करके वापस लौट रही थी कि भेडा रोड पर पुल के पास पीछे से बाइक में सवार नकाब पोषों ने उसे रोक कर बैग छीना जिसमें लगभग 70 से 80 हजार रुपए की राशि बताई जा रही है और मारपीट कर बाइक को गड्ढे की ओर धकेल दिया और जिस बैग में वसूली की राशि रखी हुई थी उसे लेकर चंपत हो गए महिला कर्मी लहूलुहान हो गई.
राहगीरों की मदद से महिला को उठाया गया और उसने अपने विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को सूचना दी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा भी अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संबंध में घटना की जानकारी के लिए जब टी.आई. से संपर्क किया गया तो वह कोई भी जानकारी नहीं दे पाए हैं. मालूम हो कि स्लीमनाबाद क्षेत्र में लगातार लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है 15 दिवस पर यह लूट की तीसरी वारदात है लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.