चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन और अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक महिला का फाइनेंशली मजबूत होना उसकी गरिमा और बेहतर भविष्य से भी संबंधित है।
एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में उपासना ने कहा, “क्या होगा अगर आपको कभी पैसे मांगने की जरूरत ही न पड़े? क्या होगा अगर आपकी पसंद वास्तव में आपकी हो? फाइनेंशियली मजबूती या खुद के पैर पर खड़ा होना आपके जीवन, आपके सपनों और आपके भविष्य से संबंधित है।”
इसके साथ उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी किए, जो महिलाओं को फाइनेंशली रूप से मजबूत होने से संबंधित है।
उन्होंने कहा, “वित्तीय स्वतंत्रता का मतलब है एक स्थिर आय होना, अपने वित्तीय निर्णय खुद लेना, समझदारी से बचत और निवेश करना और किसी और पर निर्भर हुए बिना अपना भविष्य सुरक्षित करना।”
उपासना ने दावा किया कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती हैं, तो वे अपने स्वास्थ्य, अपने परिवार और सपनों के बारे में बेहतर तरीके से सोच पाती हैं। उन्होंने महिलाओं से पूछा, “अगर आपके पास वित्तीय स्वतंत्रता होती, तो आपकी शादी कितनी अलग होती? आप अपने माता-पिता या बच्चों के लिए क्या अलग करतीं? वित्तीय निर्भरता के कारण आपके कौन से सपने पूरे नहीं हो पाए? आपको अपने वित्त पर नियंत्रण रखने से कौन सी चीज रोक रही है?”
उपासना ने विचारधारा को स्पष्ट करते हुए वित्तीय स्वतंत्रता कमाई करने की क्षमता, बचत, बजट, निवेश को समझने, संपत्ति बनाने, सुरक्षा और सेवानिवृत्ति, स्वास्थ्य सेवा और खर्चों की योजना बनाने पर बात की।
उपासना अक्सर महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती हैं और जिन्होंने उनकी बेहतरी के लिए व्यापक समर्थन दिया है। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, “इस महिला दिवस पर अपनी स्वतंत्रता की ओर एक कदम बढ़ाएं- क्योंकि स्वतंत्रता केवल पैसे के बारे में नहीं है। यह सम्मान, खुशहाली और बेहतर भविष्य के बारे में भी है।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी