जबलपुर. लव जिहाद के प्रकरणों में कठोरत से कार्यवाही को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम अखिल आर्यावर्त संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला परिषद की प्रांताध्यक्ष राधा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी समर वर्मा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मांग की गई कि विशेष विवाह अधिनियम हिन्दू एमुस्लिम एवं ईसाई धर्म में लड़के लड़कियों के विवाह पर नियम कानून का कठोरता से पालन किया जाए और उसके दस्तावेजों की गहराई से जांच हो. लव जिहाद के कानून को संशोधित कर कड़ा कानून बनाया जाए तथा उसकी जानकारी आम जनता तथा हिन्दू समाज तक पहुंचे इस हेतु उसका प्रचार.प्रसार किया जाये. पूर्व के प्रकरणों की सूक्ष्मता से जांच होए मामलों में हेराफेरी व साठगांठ करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये.
ज्ञापन सौंपने वालों में कन्हैया रामकृष्ण तिवारी दीपक दुबे नीलू सोनकर आशीष विश्वकर्मा सोनू सतनामी राधा तिवारी कृष्ण अग्रवाल रीना श्रीवास्तव शशि त्रिपाठी सुप्रिया तिवारी सपना परिहार हिमांशु त्रिपाठी ओंकार पटेल शिव सिंह सतीश जाटव विकास भारद्वाज अभिषेक सिंह शिवांग तिवारी नितिन राठौर रामू तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.