नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान के मामले में दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची है। राहुल के आवास पर पहुंचने से पहले 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया था।
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान में दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। राहुल गांधी के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई महिलाओं ने उनसे मुलाकात कर कहा कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। इस मामले में पहले दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया, फिर आज राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंच गई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। खबर है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के दिए यौन उत्पीड़न बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले भी राहुल को नोटिस भेजा था।
राहुल गांधी को नोटिस भेजकर दिल्ली पुलिस ने सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। पुलिस ने नोटिस भेज राहुल से उन महिलाओं की डिटेल जानकारी देने को भी कहा था।
अभी तक इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
–आईएएनएस
एमजीएच/एसकेपी