कोलंबो, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंंधाना के पास रविवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका था। वह महज 12 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गईं।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर स्मृति मंधाना 35 रन बना लेतीं, तो महिला क्रिकेट इतिहास में वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जातीं। मंधाना यह मौका चूक गईं। वह 23 रन बनाकर आउट हो गईं।
मंधाना 2025 में वनडे में 959 रन बना चुकी हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 12 रन और बना लेतीं, तो उनका कुल स्कोर 971 रन हो जाता और वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जातीं।
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क के नाम है। क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे।
स्टार भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ बेशक विश्व रिकॉर्ड नहीं बना सकी, लेकिन उनके पास इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए भरपूर अवसर है। वह इसी विश्व कप में निश्चित रूप से एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन सकती हैं।
स्मति मंधाना का वनडे करियर बेहतरीन रहा है। 2013 में डेब्यू करने के बाद से 110 वनडे मैचों में 13 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से मंधाना ने 4,919 रन बनाए हैं। मंधाना महिला क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं। मंधाना भारत की तरफ से वनडे में न सिर्फ महिला बल्कि ओवर ऑल सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में उन्होंने 50 गेंद पर शतक लगाया था। विराट कोहली के नाम 52 गेंद में वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
–आईएएनएस
पीएके