जबलपुर. पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों से एक महिला सहित चार गांजा तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 34 नग गांजे के छोटे-बड़े पेड़ सहित 18 किलो 447 ग्राम गांजा कीमती तीन लाख 70 हजार रुपये का जप्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्यवाही बरगी, शहपुरा, तिलवारा व कुंडम क्षेत्र में की गई है. बरगी पुलिस ने नेशनल हाईवे रेस्ट एरिया बस स्टाप में एक बस को रोका. जिसमें से पुलिस ने रामसिंह पटैल उर्फ रिब्बू पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी त्रिपुरी वार्ड मालपाणी विद्यालय के पास बजरंग नगर मेडिकल थाना गढ़ा को पकड़ा. आरोपी के पास से मिले ट्राली बैग से पुलिस ने साज पैकेट बरामद किये, जिनमें गांजा भरा हुआ था. जो कि तौल करने पर 7 किलो 30 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया गया.
पुलिस ने आरेापी के के पास गांजे के अलावा वीवो कम्पनी का मोबाइल भी जप्त किया है. इसी प्रकार शहपुरा पुलिस ने ग्राम छपरट में अन्नीलाल गौड़ के खेत में दबिश दी. जहां से पुलिस ने तेरह नग पेड़ जिनकी लम्बाई लगभग 8-9 फिट थी, जप्त किये, तौल करने पर 9 किलो 150 ग्राम गंाजा होना पाया. वहीं कुंडम पुलिस ने ग्राम देवरीकला में सहदेव कुमार झारिया के घर के पीछे बाड़े में दबिश दी. जहां से पुलिस ने गांजे के छोटे बड़े कुल 21 पेड़ बरामद किये, जो कि तौल करने पर 0.867 ग्राम गांजा कीमती लगभग 8 हजार रूपये का पाया गया.
इसी तरह तिलवारा पुलिस ने दुर्गा मंदिर भैरव नगर से एक महिला तस्कर को दबोचा. पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम 32 वर्षीय रेखा सोंधिया निवासी भैरव नगर बताया. जिसके पास से मिले थैले से पुलिस ने एक किलो चार सौ ग्राम गांजा कीमती 28 हजार रुपये का बरामद किया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.