शहडोल, देशबन्धु. ब्यौहारी थाना में घर से बाजार जा रही एक महिला से दिनदहाड़े पर्स व गले में मौजूद सोने का लाकेट छीनकर बदमाश भाग गये. पर्स में एक मोबाइल फोन व टूटा हुआ सोने का टप्स मौजूद था . घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.
पीड़ित महिला वार्ड नम्बर 14 ब्यौहारी निवासी रीता गुप्ता पति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह किसी काम से दोपहर में बाजार निकली थी. इसी दौरान रास्ते में दो बदमाशो ने उनके हाथ से पर्स और उनके गले में मौजूद सोने की लाकेट छीनकर भाग गये.
आरोपी इतने तेजी के साथ उनके पास आए कि उनकी मंशा मुझे समझ नहीं सकी और चंद सकेंड में वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.