पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के सरकार में आने पर शराबबंदी कानून वापस लेने के बयान पर बुधवार को जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि वे भाजपा की गोद में चले गए हैं, इस कारण ऐसा बोल रहे हैं।
प्रदेश के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी की पार्टी ने भी शराबबंदी का समर्थन किया था। जब महागठबंधन में थे तब ऐसा कुछ नहीं बोले। अब वे भाजपा की गोद में चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार फिर से सर्वेक्षण कराने जा रही है। इस कानून में संशोधन होते रहे हैं। जहरीली शराब से होने वाली मौत पर मृतक के परिजनों को सरकार अब मुआवजा भी देती है। मांझी के बयान का कोई मतलब नहीं है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा शुरू से शराबबंदी कानून के पक्ष में है। भाजपा इसके लागू करने के तरीके को लेकर सवाल उठाते रही है।
पूर्व सीएम मांझी ने कहा है कि इस शराबबंदी कानून में सबसे अधिक दलित और गरीब परेशान हो रहे हैं, अगर हमारी सरकार आई तो या तो शराबबंदी वापस लेंगे या शराबबंदी में गुजरात मॉडल लाएंगे।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम