पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम पहुंचे और सीताकुंड एवं पुनौरा धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर परिसर में 72.47 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने पुनौरा धाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुनौरा धाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें एवं उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं।
पुनौरा धाम, बिहार में रामायण सर्किट से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। इसके विकास के लिए पुनौरा धाम मंदिर के चारों ओर एक छतदार परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें बलुआ पत्थर का उपयोग कर उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जायेगा।
पर्यटकों की सुविधा के लिए जानकी महोत्सव मैदान में वाहनों के लिए पार्किंग, आगन्तुकों के लिए कैफेटेरिया, कियोस्क की सुविधाओं का निर्माण प्रस्तावित है। विकास कार्यों में सीता वाटिका तथा लव-कुश वाटिका का निर्माण भी होना है।
ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण सीता वाटिका के समीप किया जायेगा। देवी सीता के जीवन वृतान्त को दर्शाने वाली थ्री-डी एनिमेशन की व्यवस्था का भी प्रावधान है, जो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आर्कषण का केन्द्र होगा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम