मण्डला. मां नर्मदा जी की पवित्र नगरी मंडला में अवैध शराब तस्करी रोकने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हृदयनगर कंपोजिट शराब दुकान के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है. आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश के द्वारा अवैध शराब के प्रचलन पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, परन्तु मंडला जिले और शहर के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर के मां नर्मदा जी के तट से लगे इलाकों पर होटल ढाबों किराना पान दुकानों से शराब की बिक्री की जा रही है.
पुलिस की घेराबंदी देख भागा बदमाश चट्टान से गिरा
जिला आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने सेटअप और खाना पूर्ति में लगे रहते हैं कुछ अवैध शराब व्यापारियों को उनके द्वारा कॉल कर पहले ही सूचित कर दिया जाता कि 10 या 12 पाव का मामला बनवा लो, छोटे छोटे शराब व्यापारियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर विभाग अपनी ही पीठ थपथपा लेता है. मंडला जैसे पवित्र स्थानों पर गली गली शराब बेची जा रही है जिससे समाज में अपराध और घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
सरकार के आदेश के खिलाफ प्रशासन लगातार मौन रख कर शराब माफिया को संरक्षण दे रहा है आबकारी विभाग के दल को यह सूचना होती है कि मां नर्मदा जी के किनारे किन किन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाए जाने तथा काफी अधिक मात्रा में अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जाती है और उसे आस-पास के बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है, जिससे जनहानि होने की आशंका रहती है. इसीलिए इस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है.
विभाग की अराजकता के चलते जनता में भारी आक्रोश है,जनता की सुरक्षा और धार्मिक मान्यताओं के संरक्षण के लिए कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडला ने थाना प्रभारी महाराजपुर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से एन एस यू आई मंडला, शहर कांग्रेस मंडला, युवा कांग्रेस मंडला जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे.