बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। नेपाली पर्यटन ब्यूरो के मुताबिक, नेपाली शेरपा पर्वतारोहियों से बनी एक रस्सी फिक्सिंग टीम 10 मई की शाम को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्यूमोलंगमा के शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ गई।
एवरेस्ट बेस कैंप कार्यालय स्थित नेपाली पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी किम लाल गौतम ने एक बयान जारी कर कहा कि यह 10 सदस्यीय चढ़ाई रस्सी फिक्सिंग टीम 10 मई की शाम 8 बजकर 15 मिनट पर माउंट क्यूमोलंगमा के शिखर पर पहुंची।
चढ़ाई रस्सी की सफल फिक्सिंग से पर्वतारोहियों के लिए वसंत में माउंट पर चढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
नेपाली पर्यटन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 10 मई तक, कुल 414 पर्वतारोहियों को इस वसंत के चढ़ाई सीजन के दौरान नेपाल की ओर से 8,848.86 मीटर ऊंचे माउंट क्यूमोलंगमा की शिखर पर चढ़ने की मंजूरी मिली है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी/