जबलपुर. गोराबाजार थानातंर्गत भीटा चंडी मोहल्ले में बीती रात एक शराबी युवक ने नशे ही हालत में घर पहुंचकर अपने माता-पिता से विवाद कर उन्हें घर से निकाल दिया और घर में आग लगा दी.
आग में युवक जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घर में आग लगते देख आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि चंडी मोहल्ला निवासी सिम्मू भूमिया का बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ रविन्द्र भूमिया बीती रात शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने माता-पिता के साथ गालीगलौज करते हुए घर से निकाल दिया.
जिसके बाद सिम्मू अपनी पत्नी पार्वती को लेकर अपने साले के घर पहाड़ी के नीचे चला गया. कुछ समय बाद चीख पुकार मची, जिस पर लोगों ने बताया कि पहाड़ी वाले घर में आग लगी है.
जीआईएफ में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल
स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझाया और अंदर जाकर देखा तो अभिषेक उर्फ रविन्द्र भूमिया आग से जलकर खत्म हो गया था.
संभावना व्यक्त की जा रहीं है कि अभिषेक ने ही शराब के नशे में घर में आग लगा दी, जिसमें वह खुद जल गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.