मुंबई. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिसके लिए परिचय देने की जरूरत नहीं. अभिनय में माहिर, बेहतरीन डांसर, सोशल वर्कर समेत अन्य कई खूबियों से लबरेज ‘धक-धक गर्ल’ 14 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि, सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल माधुरी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है.
साल 1993 में माधुरी की फिल्म आई थी ‘खलनायक’, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे. सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘खलनायक’ उस साल की सफलतम फिल्मों में से एक बन गई थी. हालांकि, फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को लेकर जमकर बवाल हुआ था. माधुरी के इस गाने पर ‘अश्लीलता’ फैलाने के आरोप लगे थे और गाने को बैन करने के साथ ही फिल्म की रिलीज को रोकने की भी मांग की गई थी. हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है.
माधुरी के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को अलका याग्निक और ईला अरुण ने अपनी आवाज दी थी. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत दिया था. वहीं, कोरियोग्राफ सरोज खान ने किया था. विवादों के बावजूद माधुरी के इस गाने के 90 लाख से ज्यादा कैसेट बिक गए थे. खास बात है कि इसी गाने के लिए इला अरुण और अल्का याग्निक को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
जेल में बंद इमरान खान के साथ हो रहा अमानवीय व्यवहार, बेटों ने लगाई न्याय की गुहार
फिल्म में माधुरी के साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राखी गुलजार, रम्या कृष्णा, सुष्मिता मुखर्जी, एके हंगल, नीना गुप्ता समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
‘अश्लीलता’ के आरोप के साथ ही माधुरी पर ‘घर तोड़ने’ का भी आरोप लगा था. संजय की पहली पत्नी ऋचा की बहन एना ने ‘धक-धक गर्ल’ पर ये आरोप लगाया था.
उस समय की प्रमुख फिल्मी पत्रिकाओं में संजय-माधुरी की नजदीकियों के चर्चे थे. हालांकि, उन्होंने पब्लिक के बीच कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. जानकारी के अनुसार शादीशुदा होने के बाद भी संजय, माधुरी से शादी करना चाहते थे. उस वक्त संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवा रही थीं. रिश्ते को बचाने के लिए वह अमेरिका से मुंबई लौट आई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने माधुरी को ‘घर तोड़ने वाली ‘ और ‘शादीशुदा इंसान से अफेयर करने वाली महिला’ कहा था.
1993 मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद रिश्ते में दरार आई और अभिनेत्री ने उनसे अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. माधुरी ने 1999 में भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक श्री राम माधव नेने से शादी की. इस शादी से जोड़े के दो बेटे हैं. माधुरी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं.