जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल (पमरे) प्रबंधन द्वारा हालहीं में हुए गुप्त मतदान चुनाव 2024 के समापन के बाद मान्यता प्राप्त करने में असफल रहीं यूनियन को जारी कार्ड पास, सीयूजी सिम, प्रतिनियुक्ति सुविधा और उपलब्ध कराए गए रेल कार्यालय से वंचित किया जाएगा. इस संबंध मे पमरे जीएम द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधकों को मंगलवार को आदेश जारी किया गया.
गुप्त मतदान चुनाव 2024 के समापन उपरान्त मान्यता प्राप्त नही होने वाली यूनियन को जारी सुविधाओं को समाप्त करने के संबंध मे जारी आदेश में कहा गया हैं कि रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियनो को मान्यता प्रदान किये जाने के संबंध में पमरे में आयोजित गुप्त मतदान चुनाव दिनांक 4, 5 एवं 6 दिसम्बर 2024 में, पूर्व से मान्यता प्राप्त एक यूनियन को मान्यता प्राप्त नही हो सकी है.
अत: यूनियन को पूर्व से जारी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं, जो कि मान्यता प्राप्त यूनियन को ही देय है, को समाप्त किया जाना है. इस आदेश में यूनियन पदाधिकारियों के पक्ष में जारी कार्ड पास, यूनियन पदाधिकारियों को यूनियन एकाउण्ट पर जारी की गई सीयूजी सिम, यूनियन पदाधिकारियों को दी गई प्रतिनियुक्ति सुविधा, यूनियन को उपलब्ध कराये गये रेल कार्यालय जैसी सुविधाओं को समाप्त कर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.