शहडोल, देशबन्धु. यहां गिट्टी से भरी एक मालगाड़ी (बीओबी) बेपटरी हो गई जिससे इस मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. पटरी से डब्बे गिर जाने के कारण अप लाइन सहित तीसरी लाइन प्रभावित हो गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल ट्रैक में पोंडा नाला के पास की है.
बिलासपुर-कटनी रेल खंड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी (बी ओ बी) रविवार को बेपटरी हो गईं. जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया. मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त जानकारी स्थानीय रेल प्रबंधन पहुंची. जिसके बाद अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू कर दिया.
खुलेआम शराब-खोरी से शराबी मस्त,जनता त्रस्त
मालगाड़ी के पटरी से उतरने से बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनें जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई है. नर्मदा एक्सप्रेस बुढ़ार स्टेशन में 2 घंटे खड़ी रही. शहडोल रेल क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस मोहंती ने बताया कि सुधार कार्य कर यातायात को जल्द ही बहाल कर लिया गया.