जबलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत उखरी तिराहा के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियों के चालक ने स्कूटी सवार दंपत्ति व उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे को टक्कर मार दी थी स्कार्पियों के चालक ने भागने के लिये वाहन को रिवर्स किया तो उसने मासूम और स्कूटी को पुनरू रौंद दिया था, जिससे तीन वर्षीय प्रणित अग्रवाल की मौत हो गई थी. वहीं उसके माता-पिता सौरभ अग्रवाल सुरभी अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादातन हत्या की धारा बढ़ा दी थी साथ ही आरोपित चाल को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
विदित हो कि दरहाई चौक कोतवाली निवासी 38 वर्षीय सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभी अग्रवाल व तीन साल के बेटे प्रणित को लेकर एकता चौक से होते हुए उखरी तिराहा की ओर आ रहे थे. स्कूटी सुरभि चला रही थी, सौरभ बच्चे को गोद में लेकर पीछे बैठे थे. जैसे ही रात्रि दस बजे के लगभग वह उखरी तिराहा की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान पीछे से आई स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 के चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
स्कार्पियो की टक्कर लगते ही मासूम बच्चा प्रणित हवा में उछलकर नीचे गिरा, जिससे उसके सिर व कंधा में चोट आई, वहीं सौरभ व उनकी पत्नी स्कूटी सहित गिरकर घिसटते चले गये थे. हादसा बहुत ही दर्दनाक था.
टक्कर मारने के बाद रिवर्स लेकर मासूम को रोंदा
हादसे के बाद वाहन चालक कुछ देर रूका और जैसे ही लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी तो उसने स्कार्पियों वाहन को रिवर्स किया और प्रणित व स्कूटी को पुनरू रौंद दिया था. जिससे प्रणित की मौत हो गई था. पुलिस ने लगातार तलाश करते हुए बुधवार सुबह दस बजे के लगभग कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी थी वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना का घेराव कर धरना दे दिया था.
कोतवाली सीएसपी शिवकुमार ने बताया कि उक्त स्कार्पियो वाहन विजय नगर निवासी श्रीमती गंगेले के नाम पर दर्ज थी जिसे उनका ही एक रिश्तेदार विजयंत गंगेले निवासी उखरी का चलाता था. हादसे के बाद से चालक लगातार फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.