बालाघाट. पचास रूपये का लालच देकर 13 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करने वाले वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी वृद्ध को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
हटा पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाला लोक चंद्र गेडा पिता तुलसी चंद्र गेडा उम्र 64 साल का परिवार बस्ती में रहता था. वृध्द परिवार से अलग गांव के बाहर रहता था. उसके घर के सामने एक महिला अपनी 13 वर्षीय बच्ची के साथ रहती थी.
मंगलवार को महिला मजदूरी करने चली गयी थी. दोपहर को उसकी बच्ची घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान वृद्ध उसे पचास रूपये का लालच देकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुराचार किया.
मॉ जब शाम को काम पर लौटी तो उसने बच्ची के पास पचास का नोट देखा. उसने बच्ची से पचास रूपये के संबंध में डांटते हुए पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी मॉ को दी. मॉ ने थाने पहुंचकर आरोपी वृद्ध के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. रिपोर्ट दर्ज की जानकारी मिलने पर वृध्द फरार हो गया था.
पुलिस ने उससे संबंध में पतासाजी को जानकारी मिली कि आरोपी वृद्ध खैरलांजी थानान्तर्गत ग्राम खरखेडी निवासी अपने रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ था. पुलिस ने वृद्ध के रिश्तेदार के घर में दबिश देते हुए उसके गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है.