नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। संवत 2079 में मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों का शानदार प्रदर्शन 2080 में भी जारी रहने की संभावना नहीं है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।
लार्ज-कैप में निवेश ज्यादा सुरक्षित है। अग्रणी वित्तीय कंपनियों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ऑटोमोबाइल, निर्माण-संबंधी क्षेत्र, डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनियां, चुनिंदा फार्मा, पूंजीगत सामान और दूरसंचार कंपनियां मजबूत स्थिति में हैं।
निफ्टी में 100 अंकों की तेजी के साथ संवत 2080 की अच्छी शुरुआत बाजार में तेजी का संकेत है। बाज़ार दो युद्धों और धीमी होती वैश्विक अर्थव्यवस्था से पैदा हुई चिंताओं से लड़ रहा है। बुल मार्केट में ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि निवेश की रणनीति बाजार व्यवहार की इस बुनियादी समझ पर आधारित होनी चाहिए।
बाजार की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि एफपीआई बिकवाली के बावजूद यह ऊपर चढ़ रहा है। इसका मतलब यह है कि भले ही एफपीआई बिक्री जारी रखे, लेकिन बिक्री कम मात्रा में होने पर बाजार मजबूत बना रहेगा। उन्होंने कहा, बेशक, एफपीआई द्वारा भारी बिकवाली से बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 397 अंक गिरकर 64,861 अंक पर है। बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
–आईएएनएस
एसकेपी