दमोह, देशबन्धु. जिले के देहात थाना क्षेत्र में दमोह-सागर स्टेट हाईवे के पास सागर नाका चौकी पुलिस ने यूपी के एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छह किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है.
टीआई मनीष कुमार ने बताया कि 25 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दमोह-सागर स्टेट हाईवे के पास हिरदेपुर में सचदेव नर्सरी रोड स्थित पुलिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई अकरम खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार सिंह (34) बताया. वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पीरखां मोहल्ला, कछवां का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.
कार में स्मैक बेचते आठ पकड़े गए
इधर, कोतवाली पुलिस ने एक गैंग को कार में स्मैक बेचते हुए पकड़ा है. कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सीताबाबली की पुलिया के पास एक स्विफ्ट कार में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं. एएसआई राकेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने कार में सवार 8 लोगों को स्मैक बेचते और सेवन करते हुए पकड़ा.
आरोपियों में राहुल यादव (निवासी गड़रयाऊ), जितेंद्र अवस्थी (निवासी असाटी वार्ड), शिवा चौरसिया (निवासी फुटेरा वार्ड), अंशुल राजपूत (निवासी फुटेरा वार्ड), यशवंत ठाकुर (निवासी फुटेरा वार्ड), योगेश घारू (निवासी गड़रयाऊ), अरविंद कटारिया (निवासी पुराना बाजार) और आकिल खान शामिल हैं.
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.