जबलपुर. शहर की शराब दुकानों मिलावटी शराब के विक्रय एवं नियम विरुद्ध संचालित दुकानों के विरोध में कांग्रेसियों ने हाथ में शराब की बोतल लेकर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम नाथूराम गौंड़ को सौंपा. कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में आरोप लगाया शराब माफिया के आगे शासन प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं. दवाई की दुकान 9 बजे के बाद बंद हो जाती है लेकिन शराब दुकान 11 बजे के बाद भी आबाद रहती हैं.
यही नहीं रात में भी शराब माफिया के गुर्गे घर-घर में शराब की डिलीवरी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन की कथित तौर पर मिलीभगत से शराब दुकानें नियम विरुद्ध चल रही हैं. इन दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की गई.
कांग्रेस नेता रितेश बंटी गुप्ता व ठा.प्रवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में हर गली मोहल्ले पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं, शराब माफिया ने पूरे शहर में अपना जाल बिछा रखा हैं. पूरे जिले की शराब दुकानों में न्यूनतम विक्रय मूल्य (एमआरपी) पर मिलने वाली शराब जिसकी कीमत 1000 रुपए से 1500 रुपए के या 2000 रुपए के बीच में है ,वह शराब दुकान के काउंटर से 400 रुपए 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए की मिल रही है , इतनी सस्ती शराब कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा करती है कि उसमें मिलावट हैं.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सस्ती जहरीली शराब पीने से लोगों की असमय मृत्यु हो रही है, बड़ी संख्या में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन, शराब माफिया का कथित तौर पर पिट्ठू बन गया हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस वित्तीय वर्ष में जबलपुर जिले में सैकड़ों शराब दुकान नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही है.
यह दुकानें शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, कॉलोनी बस्तियों, शहर के मुख्य चौराहों, बायपास, राष्ट्रीय मार्ग, हाइवे एवं राजमार्गों में नियमों के मापदंडों को अंगूठा दिखाते हुए शराब नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं, इन दुकानों को बंद करने के लिए शहर में अनेकों आंदोलन हो चुके हैं लेकिन राजस्व के लालच में शासन प्रशासन इन ठेकेदारों को अपनी मनमानी करने देता है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब यह नहीं चलेगा. इस वित्तीय वर्ष में शराब दुकानों की नीलामी के पहले नियम विरुद्ध दुकानों को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी जाए एवं शराब दुकानों के परिसर में चल रहे अवैध आहता एवं अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं कि तो कांग्रेस पार्टी आम जनों को लेकर उन दुकानों के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होगी व जरूरत पडऩे पर न्यायालय की शरण लेगी. ज्ञापन के दौरान कांग्रेस के प्रशांत चौरसिया, रितेश नोतनानी, पंकज निगम, प्रभा सिंह, देवकी पटेल, आकाश जैन, आसिफ कुरैशी,सक्षम गोस्वामी, दीपक शिवहरे , आदि समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे.