श्रीनगर/मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाना चाहते हैं। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के मकसद से सीएम शिंदे ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने की गुजारिश की है। महाराष्ट्र सरकार का मानना है कि इस कदम से मानवीय रिश्तों में मजबूती आएगी।
पिछले सप्ताह कश्मीर दौरे के क्रम में एकनाथ शिंदे ने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र भवन के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। इससे जुड़ी चिट्ठी भी महाराष्ट्र सरकार ने लिखी है।
लेफ्टिनेंट गवर्नर को लिखी गई चिट्ठी में जम्मू-कश्मीर में बढ़ते पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों का हवाला दिया गया है। ये भी जिक्र है कि इस तरह के प्रयास से दोनों तरफ के लोगों के बीच सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
महाराष्ट्र भवन में ना सिर्फ वहां जाने वाले राज्य के पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी, इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को हमारी कला, संस्कृति और खानपान की झलक भी मिलेगी। ये भवन छात्रों, व्यवसायियों और सीनियर अधिकारियों के लिए प्रमुख केंद्र बनेगा, जिससे महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के रिश्तों में भी मजबूती आएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने सुनिश्ििचत किया है कि अगर उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाती है तो महाराष्ट्र भवन का निर्माण जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कराया जाएगा।
इस पूरे मामले पर नामी एनजीओ सरहद के फाउंडर संजय नाहर का कहना है कि उनकी संस्था ने भी दस साल पहले ऐसा ही प्रस्ताव रखा था। लेकिन, उनके प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उस वक्त कहा गया था कि अगर उनकी मांग पूरी होती है तो दूसरे राज्य भी इस तरह की डिमांड कर सकते हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए संजय नाहर ने बताया कि हम अपने प्रोजेक्ट के लिए आज भी तैयार हैं। हमारी बस एक शर्त है कि कश्मीर में बनने वाले संभावित महाराष्ट्र भवन की देखरेख और उसे चलाने की जिम्मेदारी कश्मीर के मुस्लिम युवाओं को दी जाए।
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को समर्थन दे रही बीजेपी ने भी इस कदम का स्वागत किया है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक कश्मीर में महाराष्ट्र भवन के निर्माण से जम्मू-कश्मीर से राज्य के रिश्ते और भी बेहतर बनेंगे।
–आईएएनएस
अभिषेक/एसकेपी