सतना, देशबन्धु। शनिवार को महिला दिवस पर नवाचार करते हुए मैहर जिले की ग्राम पंचायत बड़ा इटमा ने स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर मिस एमपी पलक गुप्ता पिता महेंद्र गुप्ता को बनाया है। उनकी नियुक्ति के लिए सरपंच गीता पाण्डेय ने ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर, सभी लोगों की सहमति से पलक को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
प्रदेश का पहला गांव
इस दिशा में नवाचार करते हुए बड़ा इटवां प्रदेश का पहला गांव बन गया है जो गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए पंचायत स्तर पर स्वच्छता एम्बेसडर बनाया है।