मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (एमएमपीए) ने 1 मार्च से शहर में भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि की घोषणा की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एमएमपीए के अध्यक्ष सी.के. सिंह ने कहा कि शहर में 3,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपये प्रति लीटर की जाएगी और 31 अगस्त तक लागू रहेगी।
सितंबर 2022 के बाद यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले भैंस के दूध की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का घरेलू बजट बिगड़ गया था। सिंह ने कहा कि गुरुवार देर रात एमएमपीए की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की खपत होती है। संयोग से, इस साल फरवरी में महाराष्ट्र के सभी प्रमुख गाय दूध उत्पादक संघों के साथ-साथ अन्य प्रमुख ब्रांडेड उत्पादकों ने गाय के दूध की कीमतों में कम से कम 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम