मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सरकार द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान पारंपरिक लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई स्थित अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
अण्णासाहेब वर्तक महाविद्यालय की छात्रा योगिता दिनेश विश्वकर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “कॉलेज में हुए यूथ कॉम्पिटिशन में हमने भाग लिया था। इसमें हम पहले नंबर पर आए और इसके बाद हमें दिल्ली जाने का मौका मिला।
“राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान हमारी परफॉर्मेंस को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसके बाद हमारी पीएम मोदी से भी मुलाकात हुई। इस अवसर पर (युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री) रक्षा खडसे और (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री) पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। हमने उनके साथ डिनर भी किया। गोवा के मुख्यमंत्री ने हमारी पूरी टीम को अपने यहां परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित किया है।”
छात्रा ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी युवाओं को विकसित भारत के लिए मंत्र भी दिया। साथ ही यह भी कहा कि देश के लिए काम करें और जिस भी क्षेत्र में हमारा मन है, वहां और भी मेहनत के साथ काम करें।
उल्लेखनीय है कि छात्राओं ने 12 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ डिनर किया था। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 10 से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में किया गया था।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे