मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के पास एक संदिग्ध ड्रोन मिला है। बताया जा रहा है कि टर्मिनल 2 के एप्रन क्षेत्र (विमानों की पार्किंग वाले) में एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
ये मामला 7 फरवरी का बताया जा रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सुबह 7:45 से 8:15 बजे के बीच टर्मिनल 2 के एप्रन क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम से संपर्क किया। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी एप्रन क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें जमीन पर एक ड्रोन पड़ा हुआ मिला। इसके बाद ड्रोन को कब्जे में लिया गया।
साथ ही मुंबई की सहार पुलिस ने हवाई अड्डे की दीवार से सटी बस्तियों में जांच की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और ड्रोन उड़ाने वाले शख्स के बारे में पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को एयरपोर्ट पर वीआईपी के आगमन और प्रस्थान का कार्यक्रम था और पुलिस भी गश्त पर थी। तभी यह घटना घटित हुई है।
बता दें कि 1 फरवरी से 2 मार्च के बीच मुंबई में ड्रोन, रिमोट कंट्रोल्ड माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हॉट एयर बैलून जैसी चीजों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश को नियमित रूप से बढ़ाया जाता रहता है।
–आईएएनएस
एफएम/केआर