मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ड्रग्स के खिलाफ अभियान में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 390 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप जब्त की। इस मामले में जांच टीम ने कर्नाटक के मैसूर में छापा मारा।
मुंबई की साकीनाका पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर के बाहरी रिंग रोड पर मादक पदार्थ बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी की और एमडीएमए निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साकीनाका पुलिस ने 188 किलो ड्रग्स बनाने वाले मटेरियल जब्त किए। साथ ही कुल 192 किलो ड्रग्स बरामद किए गए, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 390 करोड़ रुपए है।
कुछ दिन पहले पुलिस ने एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर इस ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।
पुलिस ने मैसूर, मुंबई और गुजरात से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में अप्रैल की शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी केस में दो दिन पहले एक और आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कर्नाटक के मैसूर से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इसी आधार पर पुलिस की टीम मैसूर गई और फैक्ट्री में रेड मारी, जहां से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
–आईएएनएस
डीकेपी/एबीएम