मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है। वर्सोवा बीच पर सो रहे एक शख्स को कार ने रौंद दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वर्सोवा बीच पर 36 वर्षीय एक रिक्शा चालक सो रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
मृतक रिक्शा चालक की पहचान गणेश यादव के रूप में हुई है। गणेश और उसका दोस्त बबलू श्रीवास्तव गर्मी के चलते वर्सोवा बीच पर सोने के लिए गए थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की एसयूवी कार ने गणेश को कुचल दिया। गणेश के चीखने की आवाज सुन बबलू की नींद भी टूट गई।
बबलू ने देखा कि एक कार ने उसके साथी गणेश को कुचल दिया है। कार में सवार दो लोगों ने गणेश को उठाने की भी कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कार सवार दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वर्सोवा पुलिस मौके पर पहुंची और गणेश को कूपर अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वर्सोवा पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक और उसके दोस्त को कुछ ही घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय निखिल जावले और 33 वर्षीय शुभम डोंगरे के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधेरी कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
–आईएएनएस
एफएम/एसकेपी