मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर में रविवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। इस इलाके से समाजवादी पार्टी के नता अबू आजमी विधायक भी हैं।
वहीं, भाजपा का दामन थामने वाले डॉ. महताब ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि उन्हें भाजपा में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने इस पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पार्टी है। जहां हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के अनुरूप इस पार्टी में काम किया जाता है। मौजूदा सदस्यता अभियान के अंतर्गत हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित अन्य समुदायों के लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि समाज में सभी लोगों का विकास करना है और हम लोग इसी दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों का हमारे देश में क्या काम है। हमारे देश में हमारे यहां के मुसलमानों की जरूरत है। हम लोग उनके विकास के बारे में सोचेंगे। हमारा खाना पीना बांग्लादेशी छीन रहे हैं। सरकार जो योजना चला रही है, वो सही चला रही है। हम बांग्लादेशियों का विरोध करते हैं। हम चाहते हैं कि अगर बांग्लादेशी आते हैं, तो वो बाद चले जाएं। यहां उन्हें रहने का कोई हक नहीं है।
इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले अब्दुल बारी खान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह पार्टी देश हित में काम करती है। देश के विकास में काम करती है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि जो पार्टी देश हित में काम करेगी, देश के विकास में काम करेगी, हम उसका दिल खोलकर समर्थन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ लोग भाजपा को हिंदू पार्टी कहते हैं, तो इसमें बुरा क्या है। हमारा देश एक तरह से बगीचे की तरह है, जहां हर प्रकार के पेड़ पौधे और फूल देखने को मिलते हैं। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें, तो वो आज तक जो भी योजना लेकर आए, वो समाज के सभी लोगों के लिए है।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी