मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां को रविवार तड़के नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में आग लगने की सूचना मिली।
34 मंजिला फाइव स्टार होटल में लगी आग की सूचना पर टीम तैयार की गई और मौके पर भेजी गई, लेकिन जांच के बाद फायर ब्रिगेड ने आग लगने की खबर का खंडन किया।
एक अधिकारी ने कहा, होटल के बेसमेंट 2 में रखे ट्यूब बॉयलर में तकनीकी खराबी के कारण छत पर लगी चिमनी से निकले धुएं को देखकर राहगीर को आग लगने का धोखा हुआ।
होटल ट्राइडेंट पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने होटल प्रशासन से पूछताछ की और पूरे परिसर का गहनता से निरीक्षण भी किया।
इस बीच, मामले से संबंधित वीडियो व तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया नेटवर्क पर वायरल हो रही है, जिसमें सिर्फ धुआं ही नजर आ रहा है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी