जयपुर, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार गुरुवार को नाथद्वारा में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार श्रीनाथजी मंदिर में विशेष पूजा पाठ में हिस्सा लेगा और बेटी ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के जन्म की इच्छा पूरी होने पर शहर में भोज भी आयोजित करेगा।
स्थानीय लोगों ने आगे कहा, पोते और पोती के जन्म की खुशी में मुकेश अंबानी नाथद्वारा शहर के हर घर में मिठाई का पैकेट भिजवाएंगे। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अपनी मंगेतर राधिका के साथ मंदिर पहुंचे हैं। अनंत और राधिका का रोका भी आज मंदिर में ही होगा।
परिवार की ओर से स्थानीय आदिवासी परिवारों को भी भोजन का पहला निमंत्रण भेजा जा चुका है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। एक महीने बाद वह शनिवार को मुंबई लौटीं। इसी खुशी में परिजन गुरुवार को श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। विशेष अनुष्ठानों को चिह्न्ति करने के लिए पिछले दो दिनों से मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है।
अंबानी परिवार नाथद्वारा शहर में मिठाई के 10 हजार पैकेट बांटेगा।
कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार के सदस्य शाम को श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और फिर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रमों के बाद वह शाम छह बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे।
आरआईएल में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक, परिमल नाथवानी ने अपने ट्वीट में कहा, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में अपने रोका समारोह के लिए परम प्रिय अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई। भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
–आईएएनएस
एसकेके/एएनएम