ग्रेटर नोएडा, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 21 दिसंबर से जीबीयू इंडोर स्टेडियम में शुरू होगी। सभी की निगाहें 81 किग्रा वर्ग में 2023 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता स्वीटी बूरा पर होंगी।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान के लिए 12 वजन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने वाली 35 इकाइयों के 300 से अधिक मुक्केबाज शामिल होंगी ।
हरियाणा की रहने वाली बूरा जिन्होंने लाइट हैवीवेट वर्ग में 2014 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण (2022), रजत (2015) और कांस्य (2021) भी जीता है। उनका लक्ष्य इस श्रेणी में अपना ताज बचाना है।
एलीट महिला नेशनल के 7वें संस्करण में 75 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो ओलंपियन पूजा रानी और 60 किग्रा वर्ग में 2022 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हरियाणा की मनीषा मौन जैसी महिलाएं शामिल होंगी, जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
उसी श्रेणी में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी)। इसके अतिरिक्त, दो युवा विश्व चैंपियन, अरुंधति (एसएससीबी) और अंकुशिता बोरो (असम), 66 किग्रा वर्ग में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पिछले संस्करण में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 10 पदक हासिल किए थे और इस टूर्नामेंट में अपनी सफलता को दोहराने के लिए उत्सुक है।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर