नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह फैमली का चोला और फिलिस्तीन का झोला लेकर के अज्ञानता के अंधेरे और अहंकार के घेरे में जो सिमटा और सिकुड़ा घराना है, वह जब इस तरह के अज्ञानता के अंधेरे और अहंकार के घेरे में होगा तो इसी तरह से वह फैमली का चोला और फिलिस्तीन का झोला लेकर के घूमेंगे।
अभी तो वह संसद में नई नई आई हैं, लेकिन आते ही वह सेल्फ बॉल भी करने लगी हैं, हिट विकेट भी होने लगी हैं और नो बॉल भी करने लगी हैं। वह पूरी तरह से बंटाधार करने के रास्ते पर चली गई हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर आप अज्ञानता और अहंकार के घेरे में होंगे, तो इसी तरह का वो दिखाई पड़ेगा। आज जो देश में परिवर्तन है, बदलाव है, उसे आपको स्वीकार करना होगा।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रियंका गांधी के ‘फिलिस्तीन’ लिखे हैंडबैग को लेकर कहा कि एक दिन असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। आज प्रियंका गांधी संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर आईं। उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा था, तब तो आपकी जुबान से कुछ नहीं निकला। हिंदुओं के लिए आपकी आवाज नहीं उठी। आपकी पार्टी के सांसद चुप खड़े रहे, लेकिन फिलिस्तीन का बैग लेकर आप आ गईं। यह अपने आप में दिखाता है कि कांग्रेस के विचार कहां पर हैं, किसके साथ हैं। आज यह जगजाहिर हो गया कि कुछ लोग संसद में तो आए, लेकिन 140 करोड़ की जनता के मुद्दे नहीं उठा पाए।
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद के शीतकालीन के दौरान ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं। बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो। इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी।
–आईएएनएस
एफजेड/सीबीटी