गया, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर राजद और जदयू में चल रही बयानबाजी के बीच बुधवार को राजद के नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार का मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।
गया में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने की जल्दी (हड़बड़ी) में नहीं हूं। जब बनना होगा बन जाऊंगा। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस 2024 के आम चुनाव पर है। भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में नहीं आने देना चाहते।
उल्लेखनीय है कि राजद के विधायक विजय कुमार मंडल ने दावा किया है कि होली के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे। इधर, जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2025 की बातें उस समय तय की जाएगी, फिलहाल तो 2024 का लोकसभा चुनाव है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम