नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने ‘मुडा घोटाले’ से जुड़ी उनकी एक याचिका को खारिज कर दिया है। जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफा देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि, हम सरकार गिराना नहीं चाहते हैं। जनता ने उन्हें पांच साल के लिए जनादेश दिया है, ऐसे में मेरा मानना है कि सरकार सुचारू रूप से चलाना चाहिए। भ्रष्टाचार पर सिद्धारमैया सरकार को लगाम लगाना चाहिए। अगर भ्रष्टाचारियों को साथ रखकर सरकार चलाना है तो ये फैसला कांग्रेस आलाकमान का होगा। मेरा निवेदन है कि किसी और को नेता चुन लो, भाजपा इस मुद्दे में नहीं पड़ेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेल पर खुद बाहर हैं, ऐसे में वो क्या फैसला ले पाते हैं, ये देखने वाली बात है।
उन्होंने आगे कहा, सीएम सिद्धारमैया को इस्तीफा देना चाहिए, इससे कम कुछ हमें मंजूर नहीं है। हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। कांग्रेस नैतिकता की बात करती है, लेकिन पार्टी के पास कोई नैतिकता नहीं बची है। कांग्रेस सिद्धारमैया की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बना सकती है। हम किसी तरह की बाधा पैदा नहीं करेंगे।
वहीं सीएम सिद्धारमैया की याचिका खारिज होने पर भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ जिन-जिन लोगों ने लड़ाई है, ये उनके लिए बड़ी जीत है। इस लड़ाई में भाजपा और आम लोग शामिल हैं। हाईकोर्ट के इस निर्णय का हम स्वागत कर रहे हैं। सीएम सिद्धारमैया के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। उनको मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देना पड़ेगा। अगर वो इससे आगे अपील करते हैं तो उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होगा।
–आईएएनएस
एकेएस/जीकेटी