नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने शनिवार को कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुझे तो ऐसा नहीं लगता है कि वहां की सरकार को कोई डर होना चाहिए।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रही बात किसे कौन-सा मंत्रालय देना है, किसको कौन सी शक्तियां देनी और कितनी देनी है, यह सब मुख्यमंत्री के क्षेत्राधिकार का हिस्सा है। वो इस संबंध में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी पूरी बहुमत के साथ सत्ता में हैं। उसे कोई खतरा नहीं है। अब यह तो मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि वो किसे कौन सा मंत्रालय देते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को यह सलाह दी कि पुलिस उनके पास है। वो कानून-व्यवस्था को सुधारने के मकसद से पुलिस प्रशासन का उपयोग कर सकते हैं।
दरअसल, मोहन सिंह बिष्ट ने अंदेशा जताया कि कुछ पुलिस कर्मी करावल नगर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और इसकी शिकायत उनसे आम लोगों ने की है।
इसी पर तारिक अनवर ने कहा कि मोहन सिंह बिष्ट के पास पुलिस है। उनके पास सरकारी मशीनरी है। उनकी मदद लें और कानून व्यवस्था को सुधारें।
इससे पहले कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर सवाल उठाए थे, जिसने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी। उन्होंने अपने बयान पर कहा कि उन्हें “जो सही लगा, वही बात कही”।
तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था, “पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मेरे मन में जो सवाल आया, उसे मैंने सुझाव के रूप में हाईकमान के सामने रखा है। कांग्रेस हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही संकेत दिए हैं कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है। गठबंधन की बात करें, तो मुझे लगता है कि पार्टी को यह तय कर लेना चाहिए कि कहां गठबंधन करना है और कहां नहीं।”
–आईएएनएस
एसएचके/केआर