सतना, देशबन्धु. रामनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मूर्तिहाई में कई सुविधाओं से लैस ग्राम पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण सोमवार को किया गया. नवीन भवन के लोकार्पित होने से अब पंचायत वासियों को हितग्राही योजनाओं व जन्म मृत्यु पंजीयन समेत विभिन्न कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
ग्राम पंचायत मुर्तिहाई के रहवासी एक सर्व सुविधा युक्त ग्राम पंचायत कार्यालय भवन की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करते हुए सांसद गणेश सिंह ने लोकार्पण किया.
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ग्राम पंचायत स्तर तक विकास कार्यों को पूर्ण कर रही है. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्राम उत्थान हो रहा है. डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर प्रदेशवाशियों के विकसित प्रदेश के सपनों को पूरा कर रही है.
इस अवसर पर रामखेलावन कोल जिला पंचायत अध्यक्ष, विक्रमादित्य सिंह, नारेंद्र उईके, सुरज गुप्ता, कालिका पटेल, केशव बैस पूर्व मंडल अध्यक्ष, केपी सिंह बैस, डॉ. रामबली बैस सरपंच, लोले प्रसाद बैस, बद्री बैस, चंद्रभान सिंह, दीपक बैस, रामप्रताप सिंह पूर्व सरपंच, राजेंद्र सिंह, रामराज सिंह बैस, बिहारी सिंह, हीरा सिंह मरकाम, मुन्नीलाल प्रजापति सीईओ, राजमणि बैस, संदीप बैस ओबीसी मोर्चा, अनूप कोल एसटी मोर्चा, अवशेष साकेत आदि मौजूद रहे.