सतना, देशबन्धु. शहर कोतवाली थाना अंतर्गत तिघरा मोड़ के पास घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सोमवार को परिजन मृतक का शव लेकर कोलगवां थाना पहुंचे और थाने के सामने ही शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों का कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है. भीड़ का प्रदर्शन देख कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी.
जिसके बाद कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी और सीएसपी महेन्द्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पता चला है कि साहिल रावत पिता शिवकरण कोल (20) निवासी गहरा नाला सिंधी कैंप रविवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने निकला था. रात 9 बजे खबर मिली कि तिघरा मोड़ के पास वह घायल हाल पड़ा है.
उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां से रीवा रेफर कर दिया गया. रीवा में इलाज के दौरान साहिल की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद से साहिल के वह दोस्त भी सामने नहीं आए जिनके साथ वह घूमने निकला था. सीएसपी के समझाने पर परिजन शांत हुए और निष्पक्ष कार्रवाही के आश्वासन पर शव उठाने के बाद अंतिम संस्कार को लेकर गए.