शहडोल, देशबन्धु. आदिवासी अंचल शहडोल संभाग के प्रमुख मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. मेडिकल कॉलेज शहडोल में फैली हुई अव्यवस्थाओं के विरोध में युवा कांग्रेस शहडोल ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति की जाए. सभी विभागों के विशेषज्ञों की नियुक्ति एवं रिक्त पदों की भर्ती की जाए. एनेस्थेसिया विशेषज्ञ से ही कार्य करवाया जाए और जूनियर डॉक्टर से एनेस्थेसिया करवाकर मरीजों की जान से खिलवाड़ न किया जाए.
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रदेश का यह पहला संस्थान है जो हायर सेंटर होकर भी लोअर सेंटर को मरीज़ रेफर करता है. इस अव्यवस्था को समाप्त किया जाए.
ज्ञापन सौंपते वक्त युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, सुफियान खान, अभिषेक शुक्ला, सबी खान बंटी, श्रीनमो गर्ग, सनी खान, सोनू चौबे, अलीम खान और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.