जबलपुर. लार्डगंज थाना क्षेत्र में मेडिकल दुकान में मारपीट हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि धरमदास बहरानी निवासी हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर ने लार्डगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पुरानी जामदार अस्पताल के सामने श्रीराम मेडिकल स्टोर चलाता है.
दोपहर करीब 2. 30 बजे दुकान पर था उसी समय संजय जैन व अन्य तीन व्यक्ति आए और अभद्रता करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी.
चैक बाउंस मामले में सहायक बैंक मैनेजर को सजा
इसके अलावा उसके साथ लकड़ी के बत्ते से मारपीट की. बेटा तरुण बहरानी बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जाते समय कह रहे थे अगर दुकान खाली नहीं किया तो जान से खत्म कर देंगे.
Comments 1