जबलपुर. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल से एक बार फिर बंदी फरार हो गया. गढ़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बंदी को डेंगू का उपचार करवाने कटनी पुलिस ने भर्ती कराया था. वहीं कटनी एसपी ने मामले में चार जवानों को
सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक दहेज प्रतिषेध अधिनियम का जिला जेल कटनी में विचाराधीन बंदी संतू उर्फ छोटू पिता परम लाल भूमिया 21 वर्ष निवासी ग्राम राखी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी को 25 अक्टूबर को जिला अस्पताल कटनी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
26 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय कटनी के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा बंदी को उच्च उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला जबलपुर रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला जबलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
उसे शनिवार को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे संतू ने बाथरूम जाने की बात कही आरक्षक उसे बाथरूम ले गया.
महगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारियों मे असंतोष
इस दौरान संतू वहां के आपताकालीन दरवाजे से सोमवार शाम भाग निकला. देर रात तक कटनी पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन जब पता नहीं चला, तो पुलिस टीम गढ़ा थाने पहुंची. पुलिस ने बंदी पर अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे का कहना है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा साथ ही सुरक्षा में चूक हुई है मेडिकल सुरक्षा एजेंसी से भी पत्राचार किया जा रहा है.
इन्हें किया गया निलंबित
विचाराधीन बंदी संतू उर्फ छोटू भुमिया की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये रक्षित केन्द्र कटनी से गार्ड कमाण्डर प्र.आर दिनेश रजक, सहायतार्थ गार्ड आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक जयंत कोरी एवं आरक्षक राजेश काछी की मुल्जिम उपचार सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी. जिसकी घोर लापरवाही सामने आने पर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
Comments 2