मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग इस साल अपने ऐतिहासिक 10वें सीजन की शुरुआत के करीब है। इस बीच रोहित कुमार, जिन्होंने 102 रेड प्वाइंट बनाकर 2016 में पटना पाइरेट्स को पहला खिताब दिलाने में मदद की थी, उन्होंने इस लीग के जरिए जीवन में आए बदलाव के बारे में बात की।
रोहित कुमार ने कहा, “लीग का राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण होना हमारे लिए बड़ी बात थी। मैं अन्य खिलाड़ियों को टेलीविजन पर देखता और सोचता था कि मेरा समय कब आएगा।”
प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से पिछले नौ सीजन में कबड्डी के विकास के बारे में बोलते हुए रोहित ने कहा, “नौ साल पहले प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत हुई और यह हर सीजन के साथ बड़ी होती जा रही है। हमें बहुत सारा प्यार और समर्थन मिला है।”
पीकेएल ने कबड्डी के खेल को काफी आगे बढ़ाया है। अब, हम जहां भी जाते हैं, लोग हमें पहचान लेते हैं और तस्वीरें मांगते हैं। एक बार मैं एक प्रशंसक से मिला, जिसने अपने कंधे पर मेरे चेहरे का टैटू भी बनवाया था। रोहित ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग ने 2014 में कबड्डी खिलाड़ियों को एक नया जीवन दिया।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी 9-10 अक्टूबर को होगी और पीकेएल का दसवां संस्करण 2 दिसंबर से शुरू होगा।
–आईएएनएस
एएमजे