नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। तीन दशक के करियर और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री मंजू वारियर ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वह अब भी उतनी ही नर्वस हैं, जितनी अपनी पहली फिल्म के पहले शॉट के लिए थीं।
मंजू ने आईएएनएस को बताया, “मैं इसे आत्म-संदेह नहीं कहूंगी, लेकिन मैं अभी भी उतनी ही नर्वस हूं जितनी अपनी पहली फिल्म के पहले शॉट के लिए थी। जब मैं कोई शॉट करती हूं, चाहे वह ‘एम्पुरान’ में हो या अगली किसी भी फिल्म में, हर शॉट से पहले मैं उतनी ही नर्वस होती हूं जितनी अपनी फिल्म के पहले शॉट के लिए थी। इसलिए, मैं प्रार्थना करती हूं कि यह कभी खत्म न हो। यही वह चीज है जो मुझे खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है।”
अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उन्होंने कहा, “मैं उत्साहित और बहुत आभारी हूं। फिल्म में मोहनलाल जैसे शानदार कलाकार के साथ काम करना हो या अपने एकदम अलग हटकर मिले किरदार को निभाने को लेकर, मैं खुश हूं।”
उन्होंने पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रशंसा की, जो अपकमिंग फिल्म में निर्देशन और अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पृथ्वीराज के साथ बतौर एक्टर काम नहीं किया है, लेकिन बतौर निर्देशक उनके साथ काम करने का मौका मिला।”
अभिनेत्री ने बताया कि पृथ्वीराज उनके टॉप-5 पसंदीदा निर्देशकों में क्यों शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं कह सकती हूं कि ऐसे निर्देशक के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है, जो इस बात को लेकर इतना आत्मविश्वास और स्पष्टता रखते हैं कि उन्हें अपनी टीम या अपने कलाकारों से क्या चाहिए, और यह किसी भी उस अभिनेता के लिए खास अनुभव है जो उसके साथ काम कर रहा है। मेरे लिए भी यह बेहद खास है।
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे