मैड्रिड, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी की जूल नैमियर ने तीन बार की पूर्व चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को मैड्रिड ओपन के दूसरे राउंड में गुरूवार को चौंका दिया। जूल नैमियर की अपने करियर में टॉप 10 खिलाड़ियों के खिलाफ यह दूसरी जीत है।
जूल नैमियर ने 10वीं सीड क्वितोवा को 7-6(9), 6-1 से हराकर तहलका मचाया। उनका अगला मुकाबला 24वीं सीड बेल्जियम की एलिस मर्टेंस या कनाडा की रेबेका मारिनो से होगा।
तीन बार की मैड्रिड ओपन चैंपियन क्वितोवा मियामी में अपना 30वां टूर खिताब जीतने के बाद पहली बार एक्शन में थीं। चेक खिलाड़ी को पिछले सप्ताह दाएं पैर की चोट के कारण स्टटगार्ट से हटना पड़ा था। यह मैड्रिड में उनकी लगातार चौथी हार है।
जर्मन खिलाड़ी की क्वितोवा पर जीत इस वर्ष 17 मैचों में उनकी पांचवीं जीत थी। मैड्रिड में यह पहली बार है जब अक्टूबर 2022 के बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं।
–आईएएनएस
आरआर
मैड्रिड, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी की जूल नैमियर ने तीन बार की पूर्व चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को मैड्रिड ओपन के दूसरे राउंड में गुरूवार को चौंका दिया। जूल नैमियर की अपने करियर में टॉप 10 खिलाड़ियों के खिलाफ यह दूसरी जीत है।
जूल नैमियर ने 10वीं सीड क्वितोवा को 7-6(9), 6-1 से हराकर तहलका मचाया। उनका अगला मुकाबला 24वीं सीड बेल्जियम की एलिस मर्टेंस या कनाडा की रेबेका मारिनो से होगा।
तीन बार की मैड्रिड ओपन चैंपियन क्वितोवा मियामी में अपना 30वां टूर खिताब जीतने के बाद पहली बार एक्शन में थीं। चेक खिलाड़ी को पिछले सप्ताह दाएं पैर की चोट के कारण स्टटगार्ट से हटना पड़ा था। यह मैड्रिड में उनकी लगातार चौथी हार है।
जर्मन खिलाड़ी की क्वितोवा पर जीत इस वर्ष 17 मैचों में उनकी पांचवीं जीत थी। मैड्रिड में यह पहली बार है जब अक्टूबर 2022 के बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं।
–आईएएनएस
आरआर