मैनपुरी, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मैनपुरी के यदुवंश नगर इलाके में रविवार को हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था।
मामला कोतवाली क्षेत्र के यदुवंश नगर का है। जानकारी के मुताबिक, यदुवंश नगर में रहने वाले दो पक्षों के बीच रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया और नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, एक युवक की गोली लगने की वजह से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चश्मदीद केशव ने बताया कि गाड़ी की वजह से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की, तभी दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
–आईएएनएस
एफएम/एफजेड