जबलपुर. कोरोना काल में नकली रेमेडेशिविर इंजेक्शन मामले में घिरे शहर के नामचीन बिल्डर मोखा को उसके ही एक कर्मी ने साढ़े चार लाख की चपत लगा दी. बिल्डर व पेट्रोल पंप संचालक सरबजीत सिंह मोखा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पेट्रोल पंप कर्मी रोहित काछी ने नकली बाउचार से हिसाब-किताब में हेरफेर कर साढ़े चार लाख की चपत लगाई है शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
ओमती टीआई राजपाल सिंह बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश गिरी गोस्वामी निवासी संजय नगर अधारताल ने लिखित शिकायत की कि वह सिटी फ्यूल पेट्रोल पम्प पुल नम्बर 2 के पास नार्थ सिविल लाईन में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
सबरजीत सिंह मोखा निवासी पचपेढ़ी पेट्रो पम्प के मालिक है. उक्त पेट्रोल पम्प में रोहित कुमार काछी निवासी वार्ड नम्बर 4 सिहोरा वर्तमान पता कंचनपुर पावर हाउस पोस्ट आफिस के बाजू से पम्प अटेण्डेट है, जो रात्रि कालीन डियूटी में केशियर का काम भी देखता है.
जिसका कार्य पेट्रोल पम्प में आने वाली गाडिय़ों में डीजल पेट्रोल भरना एवं उनसे आनलाईन एवं केश रूपये प्राप्त करना तथा सुवह जमा करना होता है. जिसकी डियूटी रात 10 बजे से सुवह 6 बजे तक रहती है, लगभग एक वर्ष से पेट्रोल पम्प के केस बाउचर में गड़बड़ी समझ आ रही थी. इस कारण वह प्रतिदिन का हिसाब स्वतरू देखने लगा था.
बीते दिवस उसे रोहित कुमार ने अपना हिसाब दिया. जिसे उसने चौक किया तो रोहित द्वारा दिये बाउचर में दो पर्चियां डुप्लीकेट पाई गयीं, जो एक 4 हजार रूपये व दूसरी 1500 रूपये की थी. रोहित से डुप्लीकेट कॉपी लगाने के सम्बंध मे ंपूछने पर कबूल किया कि मैं पिछले चार महिने से एैसा करता आ रहा हूॅ,
अभी तक लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये की राशि का गबन कर चुका हूॅ. रोहित काछी पेट्रोल पम्प पम्प में आने वाली गाडिय़ों में डीजल पेट्रोल भरता था और जो व्यक्ति आनलाईन डीजल पेट्रोल भरवाते है उनकी पेमेण्ट की रसीद मर्चेन्ट कापी एवं डुप्लीकेट कापी बाउचर में लगा देता था और उक्त नगद राशि अपने उपयोग में लेकर खर्च कर देता था.
जब उसके द्वारा हिसाब किया गया तो अभी तक रोहित काछी द्वारा लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये की राशि का गबन किया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.