पन्ना. पन्ना नगर पालिका की उदासीनता तथा भ्रष्टाचारी के चलते नगर की सड़को की हालत बदतर है, अनेक सड़को पर निकलना मुश्किल हो रहा है, जहां एक ओर पूर्व में बनाई गई, सीसी सड़क गढ्ढो मे तब्दील हो गई है तथा उन पर चलना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अनेक सड़के पाईप लाईन डालने के नाम पर खोद दी गई है.
नगर की नब्बे प्रतिशत सड़के पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई है, नगर की हालत बदतर है, श्री जगदीश स्वामी मंदिर कटरा बजार के सामने की सड़क जो महज सौ मीटर है, मोदी चौराहा तक उक्त सड़क के परखच्चे उड़ गये है तथा सड़क गढ्ढो मे तब्दील है, जो नगर पालिका से मात्र सौ मीटर दूरी पर है, उक्त सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रहीं है लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है.
वर्तमान समय में नगर की सड़को की हालत बदतर बनीं हुई है, लेकिन उसके बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जिम्मेवारो को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पन्ना नगर पालिका क्षेत्र मे विगत दो वर्ष के दौरान लगभग डेढ अरब की राशि विभिन्न निर्माण कार्यो के नाम पर खर्च करना दर्शाया गया है, लेकिन पन्ना नगर की हालत बदतर बनीं हुई है.
चारो तरफ गंदगी के ढेर लगें हुए है, नगर की कोई भी साफ स्वच्छ सड़क नहीं है, छोटी छोटी सड़को पर भी काम नहीं किया गया है, किशोर जी मंदिर से लेकर बड़ा बजार चौराहा तक की सड़क भी पूरी तरह गढ्ढो मे तब्दील है. उसको भी नहीं बनाया जा रहा है. झूठे विकास के वादे किये जा रहें है. जबकी नगर की हालत दयनीय बनीं हुई है. नगर के लोगो को सड़क, पानी, साफ सफाई जैसी मूल भूत सुविधाए भी नहीं मिल पा रहीं है.