नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और कड़ी मेहनत ने साबित कर दिया है कि सच्चाई को न तो परेशान किया जा सकता है और न ही पराजित किया जा सकता है।
संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि रविदास की शिक्षाएं, विचारधारा और दर्शन एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का शाश्वत सार हैं।
नकवी ने कहा कि सदियों पहले संत रविदास ने जाति व्यवस्था के दुष्परिणामों से आगाह करने का जो कड़ा संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास का लाभ हर जरूरतमंद को समान रूप से मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जाति, समुदाय, क्षेत्र और धर्म के बंधनों को तोड़ा है।
नकवी ने कहा कि विभिन्न वैश्विक चुनौतियों और संकटों के बीच भारत हमारे महान संतों और सूफियों की शिक्षाओं और दर्शन के कारण पूरी दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। धार्मिक और सामाजिक सद्भाव, धर्मनिरपेक्षता और सहिष्णुता भारत के डीएनए में हैं। भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी धर्मो के मानने वाले शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व के साथ रहते हैं।
–आईएएनएस
केसी/एसजीके