जयपुर, 23 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान के अजमेर का दौरा करेंगे। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम का भव्य स्वागत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आना तय था। हालांकि अब पीएम मोदी के निर्धारित दौरे की तैयारी की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम के लिए एक स्थान प्रस्तावित किया गया है, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को होने वाली बीजेपी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी तोहफे का ऐलान भी कर सकते हैं। इस अवसर पर कुछ उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों की भी संभावना है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सीकर आएंगे, लेकिन अब पार्टी नेताओं ने कहा है कि वह 31 मई को अजमेर आएंगे।
–आईएएनएस
सीबीटी