जबलपुर. एमबीए के छात्र तथा उसके साथियों से मोबाईल छीनने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रूप का इनाम घोषित था.
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को एमबीए छात्र अनमोल पटेल तथा उसके साथी हर्ष विश्वकर्मा, शिवम चान्ना के साथ बरगी बांध घूमने आये थे. लौटले समय ट्रेवनर बस में सवार व्यक्ति के द्वारा उन पर थूक गया था. जिसका विरोध करने पर बस में सवार व्यक्ति गाली-गलौज करने लगे.
पिण्डरई मोड़ के पास वह रूके तो टेªवलर बस भी पहुॅच गयी. बस में से 4 लोग उतरे और उसके एवं हर्ष विश्वकर्मा , शिवम चान्ना के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल,पर्स व बुलेट गाडी की चाबी छीनकर ले गये. जिसकी सूचना उसने दोस्त के मोबाइल से बिलहरी निवासी अपने मौसा विशाल गुप्ता को दी.
मौसा तथा उनके पुत्र ने बिलहरी में बस को रोका तो आरोपियों के द्वारा दुकान में घुसकरी उनके साथ मारपीट करते हुए तोडफोड की गयी. मौसा ने एक्टिवा गाडी से पीछा कर गोरा बाजार थाना के सामने बस को रुकवाने का प्रयास किया तो उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.बरेला तथा ओमती थाने की संयुक्त टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी देव यादव पिता धीरज यादव उम्र 21 वर्ष कृष्णा यादव पिता नीरज यादव उम्र 24 वर्ष , बिखलेश यादव पिता कस्तूरचंद यादव उम्र 35 वर्ष तथा दीपांशु यादव उर्फ बूचा पिता प्रभात यादव उम्र 25 वर्ष सभी निवासी उड़िया मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.